Android Phone Ki Screen Record Kaise Kare
हेलो फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे किAndroid Phone की screen record कैसे करते है। ये स्मार्टफोन की एक बेहद महत्वपूर्ण और उपयोगी फीचर है। इसके द्वारा हम अपने फ़ोन में किये गए एक्टिविटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। अगर हमें अपने किसी फ्रेंड को फ़ोन की कोई सेटिंग बताना हो, तो Screen record करके उसे सेंड कर सकते है। इससे वो आसानी से सभी स्टेप समझ सकता है। android फ़ोन के लिए बहुत से screen recorder app मौजूद है लेकिन इस पोस्ट में आपको एक बेस्ट screen record करने वाला appबताऊंगा। साथ ही इससे screen record कैसे करना है इसकी भी पूरी जानकारी दूँगा।
Android Phone Ki Screen Record Kaise Kare
फ्रेंड्स, वैसे तो स्क्रीन रिकॉर्डर एप्प के द्वारा अपने फ़ोन की सारी एक्टिविटी रिकॉर्ड कर सकते हो। यानि आपके फ़ोन में क्या-क्या ओपन किया जा रहा है, क्या-क्या चेक किया जा रहा है, कीपैड से क्या टाइप किया जा रहा है, वो सब रिकॉर्ड कर सकते है। इससे किसी की चोरी पकड़ी जा सकती है।
लेकिन इसका सबसे बड़ा और अच्छा उपयोग ये है कि इसके द्वारा आप एक यूट्यूब चैनल भी चला सकते हो। आज बहुत से youtube channal मोबाइल से ही ऑपरेट हो रहा है। और कुछ बड़े youtubers अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत मोबाइल से ही किये थे।
तो आपको अपने android phone की screen record किस उद्देश्य से करना है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है ये आपके ऊपर है। मैं पोस्ट को आगे बढ़ाता हूँ और best & free screen recorder app कौन सा है और इससे स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करते है इसकी जानकारी देता हूँ।
Best Screen Recorder
Android App Download
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से screen recorder app है लेकिन इनमे से AZ Screen Recorderएंड्राइड फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए बेस्ट है। इसको 4.6 रेटिंग मिला हुआ है और 10,000,000 – 50,000,000 डाउनलोड मिल चुका है। आप भी यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है।
ध्यान दें – ये एप्लीकेशन specialy एंड्राइड लॉलीपॉप के लिए है लेकिन ये लॉलीपॉप या उससे ऊपर के android version में अच्छे से वर्क करेगा।
android phone की screen record कैसे करते है।
ऊपर दिए गए लिंक से अपने AZ Screen Recorder app download कर ही लिया होगा। अब इसे ओपन कीजिये। ओपन करने पर एक शॉर्टकट ऑप्शन ओपन हो जायेगा। इसमें नीचे स्क्रीनशॉट की तरह रिकॉर्डिंग आइकॉन पर टैप करना है –
अब एक टाइमर चालू हो जायेगा। 1 2 3 के बाद screen record होना शुरू हो जायेगा। अब आपके फ़ोन में जो कुछ भी करेंगे वो सभी एक्टिविटी रिकॉर्ड होने लगेगा। नोटिफिकेशन में जाकर रिकॉर्डिंग बंद कर सकते है।
इस एप्लीकेशन में आप अपने अनुसार सेटिंग कर सकते है। जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग की quality, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ वीडियो में अपना logo सेट कर सकते है। रिकॉर्डर on & off के लिए शॉर्टकट बना सकते हो –
इस एप्लीकेशन में आप अपने अनुसार सेटिंग कर सकते है। जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग की quality, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ वीडियो में अपना logo सेट कर सकते है। रिकॉर्डर on & off के लिए शॉर्टकट बना सकते हो –
Post a Comment